Homeसंपादकीयप्रोफेसर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर तक, 23 सितंबर से...
प्रोफेसर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर तक, 23 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
22/09/20209:58 PMTotal Views: 10530
रायबरेली से ब्यूरो चीफ,अर्जुन मिश्रा की रिपोर्ट
बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में 4638 सहायक प्रोफेसर की बहाली के लिए 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य विवि सेवा आयोग ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर तक लिए जाएंगे, जबकि रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर से होगा। ऑनलाइन किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी बिहार राज्य विवि सेवा आयोग कार्यालय में 24 नवंबर तक मिल जाना चाहिए।
मंगलवार को आयोग के सचिव ने बहाली संबंधी सूचना जारी कर दी। महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण प्रावधान के अनुसार विभिन्न कोटि के अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। 52 विभिन्न विषयों में बहाली होनी है। विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक 424 पद मनोविज्ञान के रिक्त हैं। सबसे अधिक एलएनएमयू में 856 पद रिक्त हैं। सबसे कम मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विवि में 2 पद हैं। पीयू में 273 और टीएमबीयू में 287 रिक्ति है। विवि से रोस्टर व रेश्नेलाइजेशन के अनुसार रिक्ति निकाली गई है।
इतनी हैं सीटें
वनस्पति विज्ञान में 333,रसायन 332, इतिहास 316,भौतिकी 300, जंतु विज्ञान 285, गणित 261, हिन्दी 292, अंग्रेजी 253, राजनीतिशास्त्र 280, अर्थशास्त्र 268, दर्शनशास्त्र 135,समाजशास्त्र 108, भूगोल 142, गृहविज्ञान 83, संस्कृत 76, मैथिली 43, उर्दू 100, फारसी 14, प्राचीन भारतीय इतिहास 55, पाली 22, पर्यावरण विज्ञान 104, बांग्ला 28, संगीत 23, वाणिज्य 112, साहित्य 31, व्याकरण 36, ज्योतिष 17, विधि 15, धर्मशास्त्र 9, दर्शन 9, सांख्यिकी 17, शिक्षा 10, प्राकृत 10, बायोकेमिस्ट्री 5, इलेक्ट्रॉनिक्स 12, लोक प्रशासन 12, ग्रामीण अर्थशास्त्र 8, रसीयन 4,भोजपुरी 2, पत्रकारिता 2, अरबी 2, नेपाली 1, रूरल स्टडी 1, अंगिका 4, गांधी विचार 2, भूगर्भ शास्त्र 5, मानवशास्त्र 5,अंबेडकर विचार 4
विश्वविद्यालयों में रिक्ति
बीआरए बिहार विवि 603, जेपी विवि 319, एलएन मिथिला विवि 856, बीएन मंडल विवि 377, पाटलिपुत्र विवि 462, केएसडीएस 192, वीर कुंवर सिंह विवि 428, टीएमबीयू 287, पूर्णिया विवि 213, पटना विवि 273, मुंगेर विवि 245 और मगध विवि 381
115 अंकों पर बनेगी मेधा सूची
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 100 और साक्षात्कार पर 15 अंक निर्धारित किए गए हैं। 115 अंकों के आधार पर मेधा सूची बनेगी। 55 साल तक के योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। पीएचडी के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। एमफिल वेटेज संशोधन में समाप्त कर दी गई। पहले एमफिल पर 7 अंक तक देने का प्रावधान किया गया था।
स्नातक में 80 प्रतिशत से अधिक पर 15 अंक, 60 से 80 प्रतिशत पर 13 और 55 से ज्यादा व 60 प्रतिशत से कम के लिए 10 अंक, 45 से ज्यादा व 55 प्रतिशत से कम के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं।स्नातकोत्तर में 80 प्रतिशत से अधिक पर 25 अंक, 60 से ज्यादा व 80 प्रतिशत से कम के लिए 23 अंक, 55 से ज्यादा व 60 प्रतिशत से कम (एससी, एसटी, बीसी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थी को 50 से 55 प्रतिशत) पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। शिक्षण अनुभव के लिए प्रति वर्ष 2 अंक की दर अधिकतम 10 अंक मिलेंगे। यूजीसी रेगुलेशन 2009 या उसके बाद से पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को नेट / स्लेट / सेट की अर्हता से छूट मिलेगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में हमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं प्रधान संपादक कुमार दीपक और मेरे सहयोगी अब 24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
प्रोफेसर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर तक, 23 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
News47 Live से ब्रेकिंग न्यूज़:
रायबरेली से ब्यूरो चीफ,अर्जुन मिश्रा की रिपोर्ट
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में 4638 सहायक प्रोफेसर की बहाली के लिए 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य विवि सेवा आयोग ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं।
ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर तक लिए जाएंगे, जबकि रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर से होगा। ऑनलाइन किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी बिहार राज्य विवि सेवा आयोग कार्यालय में 24 नवंबर
तक मिल जाना चाहिए। मंगलवार को आयोग के सचिव ने बहाली संबंधी सूचना जारी कर दी। महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण
प्रावधान के अनुसार विभिन्न कोटि के अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। 52 विभिन्न विषयों में बहाली होनी है। विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक 424 पद मनोविज्ञान के
रिक्त हैं। सबसे अधिक एलएनएमयू में 856 पद रिक्त हैं। सबसे कम मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विवि में 2 पद हैं। पीयू में 273 और टीएमबीयू में 287 रिक्ति है। विवि से
रोस्टर व रेश्नेलाइजेशन के अनुसार रिक्ति निकाली गई है। इतनी हैं सीटें वनस्पति विज्ञान में 333,रसायन 332, इतिहास 316,भौतिकी 300, जंतु विज्ञान 285, गणित 261, हिन्दी 292,
अंग्रेजी 253, राजनीतिशास्त्र 280, अर्थशास्त्र 268, दर्शनशास्त्र 135,समाजशास्त्र 108, भूगोल 142, गृहविज्ञान 83, संस्कृत 76, मैथिली 43, उर्दू 100, फारसी 14, प्राचीन भारतीय
इतिहास 55, पाली 22, पर्यावरण विज्ञान 104, बांग्ला 28, संगीत 23, वाणिज्य 112, साहित्य 31, व्याकरण 36, ज्योतिष 17, विधि 15, धर्मशास्त्र 9, दर्शन 9, सांख्यिकी 17, शिक्षा 10, प्राकृत 10,
बायोकेमिस्ट्री 5, इलेक्ट्रॉनिक्स 12, लोक प्रशासन 12, ग्रामीण अर्थशास्त्र 8, रसीयन 4,भोजपुरी 2, पत्रकारिता 2, अरबी 2, नेपाली 1, रूरल स्टडी 1, अंगिका 4, गांधी विचार 2,
भूगर्भ शास्त्र 5, मानवशास्त्र 5,अंबेडकर विचार 4 विश्वविद्यालयों में रिक्ति बीआरए बिहार विवि 603, जेपी विवि 319, एलएन मिथिला विवि 856, बीएन मंडल विवि 377,
पाटलिपुत्र विवि 462, केएसडीएस 192, वीर कुंवर सिंह विवि 428, टीएमबीयू 287, पूर्णिया विवि 213, पटना विवि 273, मुंगेर विवि 245 और मगध विवि 381 115 अंकों पर बनेगी मेधा सूची
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 100 और साक्षात्कार पर 15 अंक निर्धारित किए गए हैं। 115 अंकों के आधार पर मेधा सूची बनेगी। 55 साल तक के योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर
सकेंगे। पीएचडी के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। एमफिल वेटेज संशोधन में समाप्त कर दी गई। पहले एमफिल पर 7 अंक तक देने का प्रावधान किया गया था। स्नातक में 80
प्रतिशत से अधिक पर 15 अंक, 60 से 80 प्रतिशत पर 13 और 55 से ज्यादा व 60 प्रतिशत से कम के लिए 10 अंक, 45 से ज्यादा व 55 प्रतिशत से कम के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए
हैं।स्नातकोत्तर में 80 प्रतिशत से अधिक पर 25 अंक, 60 से ज्यादा व 80 प्रतिशत से कम के लिए 23 अंक, 55 से ज्यादा व 60 प्रतिशत से कम (एससी, एसटी, बीसी, ओबीसी व दिव्यांग
अभ्यर्थी को 50 से 55 प्रतिशत) पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। शिक्षण अनुभव के लिए प्रति वर्ष 2 अंक की दर अधिकतम 10 अंक मिलेंगे। यूजीसी रेगुलेशन 2009 या उसके बाद से
पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को नेट / स्लेट / सेट की अर्हता से छूट मिलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 नवंबर तक प्रोफेसर बहाली के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।(प्रतीकात्मक तस्वीर)